पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जंगल में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जंगल में लगी आग ने शनिवार को कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
प्रांत के वन विभाग ने कहा कि वे आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं, साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS