Titanic Sinks:111 साल बाद आईं टाइटेनिक की 3 डी तस्वीरें, मलबे के हिस्से को देखकर रह जाएंगे हैरान 

टाइटेनिक को डूबे 111 साल बीत चुके हैं. मगर अभी भी यह जहाज चर्चा में बना हुआ है. 15 अप्रैल 1912 में यह जहाज उत्तरी अटलांटिक ओशियन में डूब गया था.

टाइटेनिक को डूबे 111 साल बीत चुके हैं. मगर अभी भी यह जहाज चर्चा में बना हुआ है. 15 अप्रैल 1912 में यह जहाज उत्तरी अटलांटिक ओशियन में डूब गया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
titanic

titanic ( Photo Credit : social media)

टाइटेनिक को डूबे 111 साल बीत चुके हैं. मगर अभी भी यह जहाज चर्चा में बना हुआ है. 15 अप्रैल 1912 में यह जहाज उत्तरी अटलांटिक ओशियन में डूब गया था. इसके अवशेष आज भी समुद्र में मिलते हैं. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज भी छाईं रहती हैं. इस जहाज की अब थ्री डी तस्वीरों को जारी किया गया है. इन तस्वीरों को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. इन तस्वीरों में जहाज के मलबे की काफी बारीक तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इसके लिए रिमोट के जरिए समुद्र के अंदर करीब 200 घंटे की स्कैनिंग चलाई गई है. स्कैनिंग के वक्त  टाइटेनिक जहाज के मलबे की करीब सात लाख तस्वीरें ली गई हैं. ऐसा पहली बार की जहाज के हर व्यू को डिजिटली दिखाने का प्रयास किया गया है. 

Advertisment

publive-image

3 डी स्कैनिंग की मदद से यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि जहाज के मलबे को बिना पानी के दिखाया जाए. इसके लिए कैमरे के हर एंगल का उपयोग किया गया है ताकि देखने वाले को पता चल सके कि जहाज उस वक्त दिखता कैसा होगा.

publive-image

इसकी डेक को देखते हुए लगता है कि यह काफी बड़ा था. इस जहाज में तमाम सुविधाएं मौजूद थीं. गौरतलब है कि टाइटेनिक जहाज 1912 में बर्फ की चट्टान से टकराकर डूब गया था. इस हादसे में 1500 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर 2,224 लोग सवार थे.

publive-image

चट्टान से टकराने के बाद जहाज दो घंटे बाद डूब गया. उस दौरान जहाज में लाइफ बोट बेहद कम रखी गई थीं, क्योंकि इसे बनाने वालों ने ये कभी सोचा नहीं था कि यह जहाज हादसे का शिकार हो जाएगा. इस जहाज को बनाने में बड़े स्तर पर पैसा लगाया गया था. उस समय यह सबसे बड़ा जहाज था. जहाज के आइस बर्ग से टकराने की चार बार चेतावनी दी जा चुकी थी. मगर उसकी स्पीड को अंत तक कम नहीं किया गया. बाद में बहुत देर हो चुकी थी, बर्फ की चट्टान जहाज के काफी करीब आ चुकी थी.

 

newsnation newsnationtv titanic tour 3D pictures of Titanic titanic 2023 titanic 2.0
      
Advertisment