रूसी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

सोमवार को 39 यात्रियों को ले जा रहा एक रूसी विमान साखा गणराज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सोमवार को 39 यात्रियों को ले जा रहा एक रूसी विमान साखा गणराज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
रूसी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

फाइल फोटो

रूस के साखा गणतंत्र में सोमवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में यात्री व चालक दल सहित कुल 39 सवार थे। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान साखा गणतंत्र में तिक्सी एयरफील्ड से 19 मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Advertisment

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त आईएल-18 विमान में 32 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि 16 लोगों को चोटें आई हैं।

घायलों को हेलीकॉप्टर से तिक्सी शहर के अस्पतालों में ले जाया गया है।

Source : IANS

Plane russia
Advertisment