G20 में जा रहे इस देश के राष्ट्रपति के काफिले से मिला 39 किलो कोकीन, अधिकारी गिरफ्तार

अधिकारी की पहचान 38 वर्षीय सर्जेन्ट सिल्वा रोड्रिग्स के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि 39 किलो कोकीन अधिकारी के हैंडबैग से बरामद किया गया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
G20 में  जा रहे इस देश के राष्ट्रपति के काफिले से मिला 39 किलो कोकीन, अधिकारी गिरफ्तार

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो

कई देशों के राष्ट्रपति G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं. इनमें ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो भी शामिल है. लेकिन राष्ट्रपित जैर के जापान पहुंचने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे अब कई सवाल उठने लगे हैं. ये सवाल राष्ट्रपति जैर की सत्ता में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे हैं.

Advertisment

दरअसल जैर की जापान यात्रा के दौरान उनके काफिले के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. वजह थी 39 किलो कोकीन जो अधिकारी के पास से बरामद किया गया था. ये एक वायुसेना का अधिकारी था जो राष्ट्रपति जैर की सुरक्षा में तैनात था. अधिकारी को ड्रग तस्करी के शक में स्पेन के सेविले में स्टॉपओवर के दौरान गिरफ्तार में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी की पहचान 38 वर्षीय सर्जेन्ट सिल्वा रोड्रिग्स के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि 39 किलो कोकीन अधिकारी के हैंडबैग से बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: G20 समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खास मुद्दों पर की जापान के पीएम शिंजो आबे से चर्चा

बोल्सोनारो ने इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने वादा किया था कि दक्षिण अमेरिका में फैल रहे ड्रग व्यापार को वो खत्म कर देंगे, ऐसे में उन्हीं के अधिकारी के ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आतंकवाद मानवता के लिए खतरा, BRICS नेताओं की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

बोल्सोनारो ने इस गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए कहा, मुझे इस मामले की जानकारी रक्षा मंत्री से मिली. मैंने उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, हमारी सेना में 3 लाख पुरुष-महिलाएं हैं जिन्हें उच्च आदर्शों की सीख दी जाती है. अगर कोई अधिकारी किसी अपराध में पकड़ा जाता है तो उसे कानून के मुताबिक सजा दी जाती है. 

jair-bolsonaros brazil drug in president plane Brazil President G 20 Summit
      
Advertisment