लंदन के एसेक्स में लॉरी कंटेनर से 39 शव बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

लंदन के एसेक्स में लॉरी कंटेनर से 39 शव बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
लंदन के एसेक्स में लॉरी कंटेनर से 39 शव बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

लंदन में लॉरी से 39 शव बरामद( Photo Credit : ट्वीटर)

लंदन (London) के एसेक्स इलाके में 39 लोगों का शव बरामद (39 Dead Bodies Recovered) किया गया है. इतने अधिक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इन शवों में 38 शव वयस्कों के हैं तो वहीं एक शव किशोर का है. ये शव एक लॉरी से बरामद किए गए जिसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस ट्रक ड्राइवर की उम्र लगभग 25 साल के आस-पास होगी इस ड्राइवर को पुलिस ने आयरलैंड (Ireland) से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस (Police) को लॉरी कंटेनर के ड्राइवर (Lorry Containor Driver) पर इन 39 लोगों की हत्या का शक है पुलिस फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisment

'हादसे से आहत हूं': बोरिस जॉनसन
इस हादसे पर दुख जताते हुए ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो इस हादसे के बारे में जानकर बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि 'बरामद किए गए शवों के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में मै अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं' इसके साथ ही उन्होंने घटना की छानबीन करने के लिए एसेक्स पुलिस के साथ मिलकर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-कश्मीर मुद्दे को लेकर UK लेबर पार्टी के नेता मिले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से, BJP ने बताया शर्मनाक, कहा-जवाब देना होगा

वहीं एसेक्स चीफ सुपरीटेंडेंट एन्ड्रयू मरिनर (Andrew Mariner) ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि ये काफी दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. हमारी टीम इस घटना के पीछे की असली वजह जल्द से जल्द खोजने में लगी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि हम पीड़ितों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं वैसे इस सब में काफी समय भी लग सकता है.

यह भी पढ़ें-Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति, देखें लिस्ट

शवों की मिस्ट्री सुलझाने में लगी पुलिस
एन्ड्रयू के मुताबिक ये लॉरी बल्गेरिया (Bulgaria) से आई थी और 19 अक्टूबर, 2019 शनिवार को हॉलीहैड (Holyhead) के जरिए देश में प्रवेश किया था. फिलहाल पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हुई है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये शव किन लोगों के हैं और इतनी बड़ी संख्या में शव कहां से आए हैं. आपको बता दें कि यहां आशंका ये भी जताई जा रही है कि यह मानव तस्करी का भी मामला हो सकता है. एन्ड्रयू ने बताया कि पुलिस ने लॉरी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है क्योंकि हमें शक है कि यह शख्स इस घटना से जुड़ा हो सकता है. पुलिस कस्टडी में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • लंदन में 39 शव बरामद होने से मची सनसनी
  • पुलिस ने लॉरी के ड्राइवर को हिरासत में लिया
  • ब्रिटिश पीएम ने हादसे पर शोक व्यक्त किया 
Lorry Arrested 39 Dead Body Recovered London Crime News London
      
Advertisment