Advertisment

ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत,  5,000 लोग हुए बेघर

पूर्वोत्तर ब्राजील में भारी बारिश के कारण कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. वहीं, लगभग 5,000 अन्य विस्थापित हो गए. 

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Brazil

ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत,  5,000 लोग हुए बेघर ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

ग्लोबल वार्मिंग ने पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. हालात ये है कि अफ्रीकी देशों में भयंकर सूखे की वजह से भुखमरी के साथ ही पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है. वहीं, दुनिया के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों की जाने जा रही है. ताजा मामला ब्राजील का है. पूर्वोत्तर ब्राजील में भारी बारिश के कारण कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. वहीं, लगभग 5,000 अन्य विस्थापित हो गए. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय नागरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर पेरनाम्बुको राज्य की राजधानी रेसिफे सिटी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां सबसे ज्यादा 35 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 1,000 अन्य लोग अपने घर छोड़कर चले गए राहत शिविरों में शिफ्ट हो गए हैं. 

Covid-19 टीकाकरण अभियान को बिल गेट्स ने सराहा, बोले-भारत से सीखे दुनिया

भूस्खलन  में गई 26 लोगों की जान
वहीं, अलागोस राज्य में बारिश में दो लोगों की मौत हो गई, जब कि 4,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. इस बीच भारी वर्षा से उत्पन्न आपदाओं में भी कई लोग हताहत हुए. शनिवार को रेसिफे में भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि पास के कैमरा गिबे शहर में एक और भूस्खलन में छह अन्य लोगों की मौत हो गई. पेनंर्बुको वाटर एंड क्लाइमेट एजेंसी के अनुसार, रेसिफ में शनिवार को 150 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुमार गिबे में 129 मिमी दर्ज की गई.

HIGHLIGHTS

  • रेसिफ में दर्ज की गई  150 मिमी वर्षा 
  • कैमार गिबे में दर्ज हुई 129 मिमी बारिश
  • भूस्खलन में  26 लोगों की गई जान

Source : News Nation Bureau

heavy rains in brazil cause flooding landslides brazil heavy rainfall brazil brazil heavy rains Heavy Rains heavy rains brazil
Advertisment
Advertisment
Advertisment