इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट, पढ़ें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि इस अस्पताल की 36 नर्से एक ही साल में प्रेग्नेंट हुई और इनमें से 20 ने बच्चों को जन्म भी दे दिया है.

बताया जा रहा है कि इस अस्पताल की 36 नर्से एक ही साल में प्रेग्नेंट हुई और इनमें से 20 ने बच्चों को जन्म भी दे दिया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका के सबसे बेहतरीन माने जाने वाले चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी अस्पताल की 36 नर्सों का एक ही साल में प्रेग्नेंट होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल की 36 नर्से एक ही साल में प्रेग्नेंट हुई और इनमें से 20 ने बच्चों को जन्म भी दे दिया है.  हॉस्पिटल ने इससे जुड़ा एक फेसबुक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा गया है, हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्सो ने यहां आने वाले बच्चों की दिन रात देखभाल की वो भी उस समय जब वे खुद गर्भवती थीं.

Advertisment

इस पोस्ट में आगे कहा गया, ये तस्वीर जून महीने में ली गई थी, ये सभी इन नर्सों के साल 2019 में पैदा हुए बच्चों और कुछ पैदा होने वाले बच्चों (बेबी बम्प) की है. अभी तक 20 बच्चों का जन्म हो चुका है, जिनमें से 2 लड़कियां हैं. ICN की इन फैमिली को बधाई.

यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ पर इतना बड़ा कर्ज- क्या ये है सिद्धार्थ की मौत का कारण?

अस्पताल की तरफ से जारी की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी 16 नर्सों की डिलवरी भी जल्द ही हो जाएगी. गुड मॉर्निंग अमेरिका के मुताबिक इस अस्पताल की एक नर्स ने बताया कि अस्पताल के मरीज मजाक करते हुए कहते हैं कि इस अस्पताल का पानी तभी पीना जब आपको प्रेगनेंट होना हो.

Source : News Nation Bureau

36 women pregnant children mercy canses city hospital America america children hospital best hospital of america
Advertisment