चीन में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 36, अब भी 15 लोग लापता

सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली के अनुसार गुइझोउ प्रांत की शुइचेंग काउंटी में घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. मंगलवार को भूस्खलन के कारण 22 मकान जमींदोज हो गए थे.

author-image
nitu pandey
New Update
चीन में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 36, अब भी 15 लोग लापता

प्रतिकात्मक फोटो

दक्षिण पश्चिम चीन के एक गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है जबकि 15 लोग अब भी लापता हैं. सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली के अनुसार गुइझोउ प्रांत की शुइचेंग काउंटी में घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. मंगलवार को भूस्खलन के कारण 22 मकान जमींदोज हो गए थे.

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज में बचावकर्मी मलबे के ढेर में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए और बड़ी बड़ी मशीनें मलबे हटाते हुए दिख रही हैं. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे और एक मां एवं उसका शिशु भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:श्रीलंका में ईस्टर को हुए बम विस्फोट मामले की जांच कर सकती है NIA

सरकारी संवाद समिति ‘शिन्हुआ’ ने शनिवार रात को बताया कि स्थानीय आपदा बचाव कमान के अनुसार गुइझोउ प्रांत की शुइचेंग काउंटी से 40 लोगों को बचा लिया गया है.

landslides china landslides china
      
Advertisment