Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से 34 की मौत, 5,500 से ज्यादा हुए संक्रमित

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब कुल 2,580 लोग संक्रमित हैं और रूबी प्रिंसेज क्रूज पोत के तीन यात्रियों समेत चार लोगों की शनिवार रात मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona

ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा रविवार को 34 हो गया. अधिकारियों ने बताया कि देश में कुल 5,687 लोग वायरस से संक्रमित हैं. न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब कुल 2,580 लोग संक्रमित हैं और रूबी प्रिंसेज क्रूज पोत के तीन यात्रियों समेत चार लोगों की शनिवार रात मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हजार्ड ने वायरस अपडेट देने के दौरान कहा कि यह बहुत खतरनाक वायरस है और यह हमारे बीच फैलता जा रहा है. इसने राज्य में अब तक 16 लोगों की जान ले ली है.

यह भी पढ़ेंः भारत के 274 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, अब तक 3374 केस, 267 लोग हुए ठीक

जिन चार लोगों की मौत हुई वे सभी बुजुर्ग थे और उनकी उम्र 61 से 91 साल के बीच थी. पिछले महीने न्यू साउथ वेल्स पहंचे रूबी प्रिंसेज पोत के कुल 10 यात्रियों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है और 600 संक्रमित मामलों को इस पोत से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह पोत अब भी सिडनी तट के पास खड़ा है और चालक दल के 250 सदस्यों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त मिक फुलर ने कहा कि रूबी प्रिंसेज पोत के संचालक पोत में सवार बीमार यात्रियों की जानकारी देने को लेकर पारदर्शी थे या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक जांच जरूरी होगी.

यह भी पढ़ेंः भारत के 274 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, अब तक 3374 केस, 267 लोग हुए ठीक

उन्होंने कहा कि क्रूज पोत से जुड़ी 10 मौत एक दिन में होने वाली मौत के लिहाज से अच्छी-खासी संख्या है. इस बीच, क्वींसलैंड और विक्टोरिया में भी कोरोना वायरस के कुछ नये मामले सामने आए जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रेनडन मर्फी ने कहा कि 2,000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं. हालांकि उन्होंने सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक अलगाव बनाए रखने की बात को दोहराया.

Source : Bhasha

corona-virus australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment