मिस्र में 31 लोगों को हत्या के आरोप में सुनाई मौत की सजा, आतंकियों से थे संबंध

मिस्र की राजधानी काहिरा की एक अदालत ने देश के पूर्व एटॉर्नी जनरल की हत्या में संलिप्तता को लेकर शनिवार को 31 लोगों को मौत की सजा सुनाई।

मिस्र की राजधानी काहिरा की एक अदालत ने देश के पूर्व एटॉर्नी जनरल की हत्या में संलिप्तता को लेकर शनिवार को 31 लोगों को मौत की सजा सुनाई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मिस्र में 31 लोगों को हत्या के आरोप में सुनाई मौत की सजा, आतंकियों से थे संबंध

मौत की सजा (फाइल)

मिस्र की राजधानी काहिरा की एक अदालत ने देश के पूर्व एटॉर्नी जनरल की हत्या में संलिप्तता को लेकर शनिवार को 31 लोगों को मौत की सजा सुनाई।

Advertisment

एक समचार एजेंसी एफे के मुताबिक जुलाई 2013 में मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने 63 वर्षीय हिशाम बरकत को देश का एटॉर्नी जनरल नियुक्त किया था, जिनकी जून 2015 में हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड में 31 लोगों को सुनियोजित हत्या, आतंकवादी समूह से ताल्लुक रखने, विदेशी आतंकवादी संगठन में शामिल होने, विस्फोटक बनाने व रखने, अवैध तौर पर बंदूक व ब्लेड रखने, अवैध रूप से सीमा पार करने और जासूसी के लिए आरोपित किया गया था।

और पढ़ें: अमेरिकी युद्धपोत की मालवाहक जहाज से भिडंत, 7 लापता, 1 घायल

अभियोजन पक्ष ने उन्हें मुस्लिम ब्रदरहुड और फिलिस्तीनी इस्लामिक मूवमेंट हमास से ताल्लुक रखने का भी आरोपी बनाया था। मुस्लिम ब्रदरहुड को मिस्र की मौजूदा सरकार आतंकवादी संगठन मानती है।

फैसले को मिस्र के मुफ्ती के पास भेज दिया गया है। फैसले पर अब मुफ्ती विचार करेंगे, हालांकि न्यायालय उनका फैसला मानने को बाध्य नहीं है। अंतिम फैसला 22 जुलाई को आएगा।

और पढ़ें: ट्रंप ने ओबामा के क्यूबा समझौते को किया रद्द, नए यात्रा, व्यापार पर लगाए प्रतिबंध

Source : IANS

Death Sentence Egypt attorney general 31 accused sentenced to death
      
Advertisment