ईरान में आग बुझाने के दौरान 30 दमकल कर्मचारियों की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान में गुरुवार को आग की चपेट में आने से एक बहु-मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई

ईरान की राजधानी तेहरान में गुरुवार को आग की चपेट में आने से एक बहु-मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ईरान में आग बुझाने के दौरान 30 दमकल कर्मचारियों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

ईरान की राजधानी तेहरान में गुरुवार को आग की चपेट में आने से एक बहु-मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई। इस दौरान आग बुझाने की कोशिशों में फायर ब्रिगेड सेवा के 30 कर्मचारियों की जान चली गई।

Advertisment

प्रेस टीवी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मलबे में 50 से 100 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा, तुर्की और ब्रिटेन के दूतावासों सहित आसपास की इमारतें खाली करा ली गई हैं।

उन्होंने कहा, 'दक्षिणी तेहरान में स्थित प्लेस्को इमारत तेहरान की सबसे पुरानी इमारतों में से थी।'

उन्होंने कहा, '17 मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में ढह गई।'

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि गुरुवार को तेहरान के अग्निशमन अधिकारियों की कोशिशों के बावजूद आग पूरी इमारत में फैल गई।

एजेंसी के अनुसार, प्लेस्को ट्रेड सेंटर ईरान की राजधानी में सबसे बड़ी इमारत थी। जूमहूरी एवेन्यू में स्थित व्यवसायिक टॉवर 1962 में बनाई गई थी और इसका नाम एक प्लास्टिक विनिर्माण कंपनी के नाम पर रखा था। प्लेस्को में शॉपिंग मॉल और कपड़े की दुकानें भी थीं।

Source : IANS

firefighters killed in Iran News in Hindi iran fire iran Tehran
Advertisment