New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/03/348605105-Egyptbombblast-6-27-5-93.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
दक्षिणी लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. आईएस के दो आत्मघाती हमलों में लीबिया के 3 पुलिसकर्मी मारे गए और एक घायल हो गया. संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद बराक ने कहा, 'साभा शहर के पास स्थित घादवा की पुलिस चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया किया.'
Advertisment
इसे पढ़ें : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'राफेल डील परीक्षा' पर दिए 4 सवाल, सीतारमण ने ली चुटकी
बराक के अनुसार, दूसरे आत्मघाती हमलावर ने खुद को पुलिस चौकी के अंदर उड़ा लिया.
Source : News Nation Bureau