लीबिया में आईएस के आत्मघाती हमले में 3 पुलिसकर्मी मरे

आईएस के दो आत्मघाती हमलों में लीबिया के 3 पुलिसकर्मी मारे गए और एक घायल हो गया.

आईएस के दो आत्मघाती हमलों में लीबिया के 3 पुलिसकर्मी मारे गए और एक घायल हो गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लीबिया में आईएस के आत्मघाती हमले में 3 पुलिसकर्मी मरे

प्रतिकात्मक फोटो

दक्षिणी लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. आईएस के दो आत्मघाती हमलों में लीबिया के 3 पुलिसकर्मी मारे गए और एक घायल हो गया. संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद बराक ने कहा, 'साभा शहर के पास स्थित घादवा की पुलिस चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया किया.' 

Advertisment

इसे पढ़ें : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'राफेल डील परीक्षा' पर दिए 4 सवाल, सीतारमण ने ली चुटकी

बराक के अनुसार, दूसरे आत्मघाती हमलावर ने खुद को पुलिस चौकी के अंदर उड़ा लिया.

Source : News Nation Bureau

World News latest-news Suicide Attack south libya
Advertisment