पाकिस्तान: ट्रामा सेंटर में आत्मघाती हमला 3 की मौत, 7 घायल

एक सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक आत्मघाती विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

एक सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक आत्मघाती विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिला में रविवार को एक सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक आत्मघाती विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने ट्रॉमा सेंटर में प्रवेश कर रहे लोगों और कर्मियों को निशाना बनाया. हमले के बाद, बचाव दल ने शवों और घायलों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचा दिया.

Advertisment

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है. फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. रविवार सुबह इसी जिले में एक अन्य मामले के तहत कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-रेल यात्री बीमा योजना के तहत दो साल में बीमा कंपनियों को मिला 46 करोड़ रुपये का प्रीमियम: आरटीआई

अफगानिस्तान: हवाई हमले में मारे गए 28 तालिबानी आतंकी
अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में एक हवाई हमले में करीब 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए. एक सैन्य सूत्र ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में स्थित सेना के कोर 209 शाहीन के प्रवक्ता ने बताया, 'एक पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर अफगानिस्तान वायु सेना के एक ए-29 विमान ने शनिवार शाम को फारयाब प्रांत के बिलचीराग जिले में तालिबानी ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें 28 सशस्त्र तालिबानी मारे गए.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में आंतकियों पर बरपा कहर, एयर स्ट्राइक में 28 दहशतगर्द ढेर

HIGHLIGHTS

  • अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर आत्मघाती हमला
  • हमले में 3 की मौत, 7 घायल
  • हमलावर ने ट्रामा सेंटर में आ रहे लोगों को बनाया निशाना

terror attack Suicide Attack in Pakistan Trama Center suicide attack in Trama center
Advertisment