अमेरिका के ह्यूस्टन में नाइटक्लब में लगी आग, 3 घायल

अमेरिका के ह्यूस्टन में नाइटक्लब में लगी आग, 3 घायल

अमेरिका के ह्यूस्टन में नाइटक्लब में लगी आग, 3 घायल

author-image
IANS
New Update
3 injured,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अमेरिकी राज्य टेक्सास के सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन में शनिवार तड़के एक नाइट क्लब में आग लगने से 3 लोग घायल हो गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया कि दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन में आईक्लब नाइटक्लब में लगी आग से एक हजार से ज्यादा लोग बच गए।

अधिकारियों ने कहा कि 3 लोगों की धुएं से दम घुटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय मीडिया आउटलेट एबीसी13 ने बताया कि कैमरों ने कई लोगों को अग्निशामकों से ऑक्सीजन प्राप्त करते हुए देखा।

ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा, हमें यहां पहुंचने में थोड़ा समय लगा। बहुत सारे लोग थे। शायद 1,000 से 1,500 लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। एक बार जब हम यहां पहुंचे, तो हमारे सामने और पीछे के दरवाजे से भारी काला धुआं निकल रहा था।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच चल रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment