सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी इदलिब प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत

सीरिया में हवाई हमला (सांकेतिक तस्वीर)

सीरिया के उत्तर पश्चिमी इदलिब प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स (एसओएचआर) के मुताबिक, सीरिया के अरमानाज में रातभर हुए हवाई हमलों के दौरान मारे गए स्थानीय लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं।

हामा प्रांत के पास सरकार के नियंत्रण वाले गांवों पर आतंकवादियों के हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप ये हवाई हमले किए गए थे। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हमला सीरियाई सरकार के युद्धक विमानों द्वारा हुई है या फिर रूस ने फिर से कोई कदम उठाए हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगान के बीच गुरुवार को इदलिब में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति बनी थी।

पिछले महीने भी 10 सितंबर को रूस ने सीरिया के डीर अजजोर शहर के पास हवाई हमला कर दिया था, जिसमें 34 सीरियाई लोगों की मौत हुई थी।

बता दें कि दो साल पहले रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति वशर अल असद को मदद करने का वादा किया था और मिलिट्री कैंपेन लांच किया गया था।

और पढें: हाफिज सईद ने पाक विदेश मंत्री के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

HIGHLIGHTS

  • मारे गए स्थानीय लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं
  • पिछले महीने भी 10 सितंबर को रूस ने सीरिया के डीर अजजोर शहर के पास हवाई हमला किया था

Source : News Nation Bureau

Syrian government russia Terrorism Bashar Al-Assad syria Syrian Observatory For Human Rights Syria Air Attacks idlib province
      
Advertisment