रविवार का दिन नेपाल के लिए विनाशकारी रहा. नेपाल के कई इलाकों में भारी तूफान से भारी तबाही की सूचना है. नेपाल आर्मी के प्रवक्ता यम प्रसाद ढाकल के मुताबिक स्थानीय मीडया के मुताबिक रविवार को आए भयंकर तूफान से करीब 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 400 लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
अधिकारियों के मुताबिक आर्मी और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को कार और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. तूफान की वजह से कई गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की वजह से सड़कें बंद हो गई है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. नेपाल आर्मी के प्रवक्ता का कहना है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आर्मी ने 2 MI हेलीकॉप्टर को तैयार कर रखा है. सिमारा में स्काई ट्रक भी तैयार खड़ा है. प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में 100 से ज्यादा सैनिकों को लगाया गया हुआ है और फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.