/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/20/29-terrorist.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 26 आतंकवादियों ने सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारुल हक कक्कड़ के हवाले से बताया, 'आतंकवादियों ने एक समारोह में प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।'
आतंकवादियों ने एक प्रतिबंधित संगठन के अपने कमांडर उमर बलूच के नेतृत्व में आत्मसमर्पण किया।
और पढ़ें: जनरल बाजवा ने कहा, आतंक की लड़ाई में पाकिस्तान दोराहे पर खड़ा है
बलूच ने कहा, 'हम हिंसा की निंदा करते हैं और अब से हम देश के लिए काम करेंगे।'
सीनेटर नियामातुल्लाह कान जेहरी ने एक समारोह में कहा कि पिछले दो वर्षो में 1,600 से अधिक आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
और पढ़ें: 26/11 मुंबई आतंकी हमला में पाकिस्तान ने 8 साल में 9वीं बार बदला जज
Source : IANS