Taiwan पर मंडराए 26 चीनी फाइटर जेट, 4 जलपोत भी ताइवानी इलाके में दिखे

Chinese military aircraft & naval vessels tracked around Taiwan : चीन अपना दबाव ताइवान पर बढ़ा रहा है. शुक्रवार को शनिवार को 26 चीनी फाइटर जेट्स ( Chinese military aircraft ) , ड्रोन्स ने ताईवानी सीमा में घुसपैठ की, तो उसके 4 समुद्री लड़ाकू जहाज भी ताईवानी क्षेत्र में घुस आए. ताइवानी सुरक्षा बलों ने इन घुसपैठों को ट्रैक किया और चेतावनी...

Chinese military aircraft & naval vessels tracked around Taiwan : चीन अपना दबाव ताइवान पर बढ़ा रहा है. शुक्रवार को शनिवार को 26 चीनी फाइटर जेट्स ( Chinese military aircraft ) , ड्रोन्स ने ताईवानी सीमा में घुसपैठ की, तो उसके 4 समुद्री लड़ाकू जहाज भी ताईवानी क्षेत्र में घुस आए. ताइवानी सुरक्षा बलों ने इन घुसपैठों को ट्रैक किया और चेतावनी...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Chinese military aircraft  4 naval vessels tracked around Taiwan

Chinese military aircraft 4 naval vessels tracked around Taiwan( Photo Credit : Twitter/ANI)

Chinese military aircraft & naval vessels tracked around Taiwan : चीन अपना दबाव ताइवान पर बढ़ा रहा है. शुक्रवार को शनिवार को 26 चीनी फाइटर जेट्स ( Chinese military aircraft ) , ड्रोन्स ने ताईवानी सीमा में घुसपैठ की, तो उसके 4 समुद्री लड़ाकू जहाज ( Naval vessels ) भी ताईवानी क्षेत्र में घुस आए. ताइवानी सुरक्षा बलों ने इन घुसपैठों को ट्रैक किया और चेतावनी देकर वापस लौटा दिया. इस घटना की जानकारी ताइवान के नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री ( Ministry of National Defence ) ने दी है. ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 में से 15 फाइटर जेट्स की घुसपैठ को ताइवान के एयर डिफेंस आईडेंटिटीफिकेशन जोन ( Taiwan's Air Defence Identification Zone - ADIZ ) में देखा गया. 

इन चीनी जहाजों ने की घुसपैठ

Advertisment

ताइवान ने बताया कि उसकी सीमा में घुसपैठ करने वाले जहाजों में 4 चेंगदू जे-10 फाइटर जेट्स ( Chengdu J-10 fighters ), 4 शेनयांग जे-16 फाइटर जेट्स ( Shenyang J-16 fighters ), एक सीएच-4 ड्रोन ( CH-4 Reconnaissance Drone ) और एक हारबिन-005 ड्रोन ( Harbin BZK-005 Reconnaissance Drone ) शामिल थे. इसके अलावा एक अन्य हारबिन ड्रोन ताईवान के दक्षिण में देखा गया. इसके अलावा जेड-9 एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर ( Harbin Z-9 anti-submarine helicopter ) भी इस इलाके में देखा गया. इस घुसपैठ के जवाब में ताइवान ने फाइटर जेट्स के साथ लैंड बेस्ड मिसाइल अटैक सिस्टम से लैस हेलीकॉप्टर भेजे. अभी तक अकेले मार्च महीने में चीन के 67 समुद्री जहाज और 266 लड़ाकू जेट ताइवान की सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case का नया वीडियो आया सामने, बमबारी में घायल कॉन्स्टेबल जमीन पर गिरा

साल 1949 से चीन की आंखों में खटक रहा ताइवान

बता दें कि चीन पर कभी राष्ट्रवादी ताकतों का राज था, लेकिन 1949 में चीन की कम्युनिष्ट पार्टी से सीधी लड़ाई में हारकर कुओनिन्तांग सरकार ताइवान चली गई. इसके बाद दोनों देशों में अक्सर गोलीबारी होती रही. चीन ने ताइवान के कई उन द्वीपों पर अधिकार भी कर लिया, जो चीन के ज्यादा करीब थे. 

HIGHLIGHTS

  • चीनी फाइटर जेट्स ताइवान के पास मंडराए
  • चार जलपोत भी ताईवानी जलक्षेत्र में घुसे
  • ताईवान ने दर्ज कराया जोरदार विरोध
Advertisment