गाजा से इजरायल पर दागे गए 250 रॉकेट, 130 'आतंकवादी ठिकाने' थे निशाने पर

गाजा के उग्रवादियों ने रविवार को इजरायल पर करीब 250 रॉकेट दागे, जिसका जवाब 100 अलग-अलग जगहों पर हवाई हमलों से दिया गया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी.

गाजा के उग्रवादियों ने रविवार को इजरायल पर करीब 250 रॉकेट दागे, जिसका जवाब 100 अलग-अलग जगहों पर हवाई हमलों से दिया गया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गाजा से इजरायल पर दागे गए 250 रॉकेट, 130 'आतंकवादी ठिकाने' थे निशाने पर

प्रतिकात्मक फोटो

गाजा के उग्रवादियों ने रविवार को इजरायल पर करीब 250 रॉकेट दागे, जिसका जवाब 100 अलग-अलग जगहों पर हवाई हमलों से दिया गया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में वृद्धि शनिवार सुबह हुई जब एक घंटे के अंदर 50 रॉकेट इजरायल की तरफ छोड़े गए. इसके बाद भी शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. आईडीएफ ने कहा कि उसके आयरन डोम हवाई रक्षा प्रणाली ने दर्जनों रॉकेट को नाकाम किया.

Advertisment

और पढ़ें: राजकुमार के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक देश पर एक्टिंग प्रधानमंत्री थोपा: पीएम मोदी

रॉकेट हमले के जवाब में आईडीएफ ने गाजा के 130 'आतंकवादी ठिकानों' पर हवाई हमला किया जिसमें हमास और इस्लामिक जेहाद संगठनों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाली एक सुरंग, रॉकेट लॉन्चर साइट और दूसरे स्थान शामिल हैं.

गाजा के स्वस्थ्य अधिकारी ने बताया कि इजरायल की इस कार्रवाई में चार फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और 18 घायल हो गए. मारे गए लोगों में एक 14 महीने का बच्चा और उसकी गर्भवती मां भी शामिल हैं. रॉकेट हमले में दो इजरायली घायल हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Israel World Gaza Terrorist rockets
      
Advertisment