कोरोना वायरस : दुनिया भर में वेटिकन सिटी की जनसंख्या से 2825 गुना अधिक लोग बीमार

दुनियाभर में कोरोना वायरस अब तक 12 लाख से ज्यादा (1,274,265) लोगों को बीमार कर चुका है और 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में फ़िलहाल 3 लाख संक्रमित मरीज हैं और 9600 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

दुनियाभर में कोरोना वायरस अब तक 12 लाख से ज्यादा (1,274,265) लोगों को बीमार कर चुका है और 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में फ़िलहाल 3 लाख संक्रमित मरीज हैं और 9600 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona lockdown

कोरोना वायरस : वेटिकन सिटी की जनसंख्या से 2825 गुना अधिक लोग बीमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुनियाभर में कोरोना वायरस अब तक 12 लाख से ज्यादा (1,274,265) लोगों को बीमार कर चुका है और 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में फ़िलहाल 3 लाख संक्रमित मरीज हैं और 9600 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. हैरानी तो इस बात की है कि अमेरिका में 24 घंटों में 1200 लोगों कि मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है. आइये जानते हैं दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहाँ कितने लोगों की जान ले चुका है : 

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस पर हर्जाना दिया तो कंगाल हो जाएगा चीन, ब्रिटेन-अमेरिका ने मांगे 27 खरब डॉलर

दुनियाभर में कोरोना मामले

कुल मामले- 1,274,265
कुल मौत- 70,000

अमेरिका
कुल मामले- 336,830
कुल मौत- 9,618

स्पेन
कुल मामले- 131,646
कुल मौत- 12,641

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की राह चले डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकियों से की यह अपील

इटली
कुल मामले- 128,948
कुल मौत- 15,887

जर्मनी
कुल मामले- 100,123
कुल मौत- 1,584

फ्रांस
कुल मामले- 92,839
कुल मौत- 8,078

यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : प्रधानमंत्री हुए बीमार तो ब्रिटेन की महारानी ने किया राष्ट्र को संबोधित, कही यह बात

चीन
कुल मामले- 81,708
कुल मौत- 3,331

ईरान

कुल मामले- 58,226
कुल मौत- 3,603

यह भी पढ़ें : 40 साल की हुई BJP, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- COVID-19 के खिलाफ मदद को आगे आएं भाजपाई

यूके
कुल मामले- 47,806
कुल मौत- 4,934

Source : News Nation Bureau

Vetican City covid-19 INDIA corona-virus America
Advertisment