/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/06/corona-lockdown-25.jpg)
कोरोना वायरस : वेटिकन सिटी की जनसंख्या से 2825 गुना अधिक लोग बीमार( Photo Credit : फाइल फोटो)
दुनियाभर में कोरोना वायरस अब तक 12 लाख से ज्यादा (1,274,265) लोगों को बीमार कर चुका है और 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में फ़िलहाल 3 लाख संक्रमित मरीज हैं और 9600 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. हैरानी तो इस बात की है कि अमेरिका में 24 घंटों में 1200 लोगों कि मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है. आइये जानते हैं दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहाँ कितने लोगों की जान ले चुका है :
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस पर हर्जाना दिया तो कंगाल हो जाएगा चीन, ब्रिटेन-अमेरिका ने मांगे 27 खरब डॉलर
दुनियाभर में कोरोना मामले
कुल मामले- 1,274,265
कुल मौत- 70,000
अमेरिका
कुल मामले- 336,830
कुल मौत- 9,618
स्पेन
कुल मामले- 131,646
कुल मौत- 12,641
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की राह चले डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकियों से की यह अपील
इटली
कुल मामले- 128,948
कुल मौत- 15,887
जर्मनी
कुल मामले- 100,123
कुल मौत- 1,584
फ्रांस
कुल मामले- 92,839
कुल मौत- 8,078
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : प्रधानमंत्री हुए बीमार तो ब्रिटेन की महारानी ने किया राष्ट्र को संबोधित, कही यह बात
चीन
कुल मामले- 81,708
कुल मौत- 3,331
ईरान
कुल मामले- 58,226
कुल मौत- 3,603
यह भी पढ़ें : 40 साल की हुई BJP, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- COVID-19 के खिलाफ मदद को आगे आएं भाजपाई
यूके
कुल मामले- 47,806
कुल मौत- 4,934
Source : News Nation Bureau