सीरिया में एक बार फिर से इस्लामिक स्टेट ने बरपाया कहर, बारुदी सुरंग विस्फोट में 24 की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बारूदी सुरंगों को सलामियाह शहर के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था जब उनका इस क्षेत्र पर नियंत्रण था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सीरिया में एक बार फिर से इस्लामिक स्टेट ने बरपाया कहर, बारुदी सुरंग विस्फोट में 24 की मौत

कॉन्सेप्ट इमेज

सीरिया के हामा प्रांत में रविवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बारूदी सुरंगों को सलामियाह शहर के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था जब उनका इस क्षेत्र पर नियंत्रण था. रविवार को जब यहां से श्रमिकों को ले जा रही बस गुजरी तो विस्फोट हो गया. यहां से निकासी से पहले आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए बम कई बार विस्फोटित हुए हैं.

Advertisment

बता दें कि 23 फरवरी को हजारों लोगों ने कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) की निगरानी में वाहनों में सवार होकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी समूह के आखिरी गढ़ को खाली कर दिया. एसडीएफ के सैन्य कमांडर अदनान अफरीन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले आखिरी गढ़ "बगौज को आज 2,500 से ज्यादा लोगों ने छोड़ दिया.’

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, DSP शहीद, 3 आतंकी ढेर

अदनान ने कहा, ‘कई लड़ाकों ने आज अल-बगौज तहतानी गांव में एसडीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जो हमारे नियंत्रण में है.’

उन्होंने कहा, ‘नागरिकों का घरों को खाली करने की प्रक्रिया जारी है और गलियारा खुला है, हमारी सेना की इकाइयां नागरिकों के पलायन को सहज करने के लिए खड़ी हैं.’

अदनान ने कहा कि शुक्रवार को जाने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. उन्हें अल होल शिविर में ले जाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब तक अल-बगौज गांव में नागरिक रहेंगे, तब तक एसडीएफ कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएगा.

Source : IANS

surrendered IS Terrorists syria America Islamic State
      
Advertisment