/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/24/84-NorthSyriaNS.png)
फाइल फोटो
उत्तरी सीरिया में तुर्की के हवाई हमलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 24 आतंकवादियों को मार गिराया। तुर्की के जनरल स्टाफ के मुताबिक, तुर्की के युद्धविमानों ने शुक्रवार को आईएस के 51 ठिकानों पर हमले किए, जिसमें आईएस के 22 आतंकवादी मारे गए और उनके द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रही 37 इमारतें ध्वस्त हो गईं।
तुर्की के तोपों ने आईएस के 143 ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें इसी अभियान के तहत दो और आतंकवादी मारे गए। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक ड्रोन को भी जब्त कर लिया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने गुरुवार को कहा था कि इन ताजा संघर्षो में आईएस के लगभग 200 लड़ाके मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: फंसे सीरियाई नागरिक ट्वीट कर बता रहे आपबीती
इससे पहले शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट ने तुर्की की सेना के दो जवानों को जिंदा जला दिया था। आईएस की ओर से जारी वीडियो में दिखा कि सेना की ड्रेस पहले दो जवानों को आग लगाने से पहले घसीटकर पिंजरे से निकाला और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया।
Source : IANS