पुर्तगाल के नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 20 घायल

मध्य पुर्तगाल के प्रेडोगाओ ग्रांडे के एक नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

मध्य पुर्तगाल के प्रेडोगाओ ग्रांडे के एक नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पुर्तगाल के नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 20 घायल

पुर्तगाल के नगरपालिका टर्मिनल में लगी आग

मध्य पुर्तगाल के प्रेडोगाओ ग्रांडे के एक नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

Advertisment

उन्होंने शनिवार को घटी इस घटना को हाल के दिनों की सबसे खराब मानव त्रासदी करार दिया और कहा कि उनकी प्राथमिकता अब पीड़ितों को हरसंभव मदद प्रदान करने की है।

और पढ़ेंः नए अमेरिकी प्रतिबंधों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी: पुतिन

आग की लपटों से बचने की कोशिश के दौरान कई लोग कार में फंसकर मर गए। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने दो लोगों के लापता होने की बात कही। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डि सूजा ने कहा कि ज्यादा तापमान और हवाओं ने आग पर काबू पाने में रुकावट डाली। आग के चलते क्षेत्र में कई घर जलकर खाक हो गए।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

fire in portugal municipal terminal municipal terminal Portugal
Advertisment