मध्य पुर्तगाल के प्रेडोगाओ ग्रांडे के एक नगरपालिका टर्मिनल में आग लगने से 24 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
उन्होंने शनिवार को घटी इस घटना को हाल के दिनों की सबसे खराब मानव त्रासदी करार दिया और कहा कि उनकी प्राथमिकता अब पीड़ितों को हरसंभव मदद प्रदान करने की है।
और पढ़ेंः नए अमेरिकी प्रतिबंधों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी: पुतिन
आग की लपटों से बचने की कोशिश के दौरान कई लोग कार में फंसकर मर गए। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने दो लोगों के लापता होने की बात कही। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डि सूजा ने कहा कि ज्यादा तापमान और हवाओं ने आग पर काबू पाने में रुकावट डाली। आग के चलते क्षेत्र में कई घर जलकर खाक हो गए।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS