चीन में 2,252 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू

ट्रेन के चालक वांग जिंदा ने बताया कि ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन में 2,252 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू

फ़ाइल फोटो- गेटी इमेज

चीन में दुनिया की सबसे लंबी हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है जो देश के विकसित पूर्वी तट को कम विकसित दक्षिण-पश्चिमी तट से जोड़ती है।

Advertisment

चीन रेलवे निगम के अनुसार, 2,252 किलोमीटर लंबी शंघाई-कुनमिंग लाइन झेजियांग, जिआंगशी, हुनान, गुइझोऊ और युन्नान से होकर गुजरती है जिससे शंघाई से कुनमिंग की यात्रा में 34 घंटे की बजाय अब 11 घंटा लगेगा।

ट्रेन के चालक वांग जिंदा ने बताया कि ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह लाइन चीन के पूर्व-पश्चिम तट को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रेलवे की सबसे लंबी लाइन भी है। इससे पहले साल 2012 में उत्तर-दक्षिण को जोड़ने वाली 2,298 किलोमीटर लंबी बीजिंग-गुआंगझू लाइन का संचालन शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें- स्वाइप 3000 रुपए से भी कम में लाया Konnect 4G smartphone, जानिए इस फोन के फीचर्स

Source : IANS

high speed train starts in china High speed train china
      
Advertisment