चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सुइक्सियन काउंटी में लिउलिन टाउनशिप में रात 9 बजे से कुल वर्षा 503 मिमी तक पहुंच गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार से गुरुवार सुबह 9 बजे तक औसतन 3.5 मीटर तक जलभराव हो गया।
अधिकारियों के अनुसार, शहर में 8,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
आपदा राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS