Advertisment

2015 के पेरिस हमलों के लिए 20 संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील

15 नवम्बर 2015 को पेरिस के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भारी संख्या में हथियारों से लैस 10 बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
2015 के पेरिस हमलों के लिए 20 संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील

2015 के पेरिस हमलों के लिए 20 संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Paris Attack 2015: चार साल पहले पेरिस (Paris Attack) में हुए आत्मघाती हमले में आज एक बड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि बम हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा 130 से अधिक लोगों की हत्या के लिए फ्रांस (France) के अभियोजकों ने शुक्रवार को 20 संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील की. राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक अभियोजक (PNT) के कार्यालय ने 562 पन्ने के अभियोग में 14 लोगों पर आरोप लगाए हैं जो वर्तमान में या तो जेल में बंद हैं या न्यायिक निगरानी में हैं.

इनमें एक संदिग्ध हमलावर सालाह अब्देस्लाम भी शामिल है. छह अन्य पर भी गिरफ्तारी वारंट का खतरा है जिसमें फैबियन और ज्यां माइकल क्लेन भी शामिल हैं. ये दोनों इस्लामिक स्टेट समूह के खतरनाक दुष्प्रचारक हैं जिन्होंने हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी. आईएस की एक ऑनलाइन पत्रिका ने मार्च में दावा किया था कि दोनों भाई इस वर्ष की शुरुआत में सीरिया में हवाई हमले में मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: हांगकांग में पुलिस ने विश्वविद्यालय की घेराबंदी खत्म की, प्रदर्शन फिर शुरू होने की आशंका

जांच की निगरानी कर रहे पांच न्ययाधीश तय करेंगे कि कब सुनवाई होगी लेकिन 2021 में पेरिस में इसकी सुनवाई होने की संभावना है. ये न्यायाधीश ऑस्ट्रिया, जर्मनी, यूनान और बुल्गारिया में अपने सहकर्मियों के साथ काम कर चुके हैं. पीएनएटी ने कहा कि फ्रांस के इतिहास में अब तक के सबसे खतरनाक हमले के संदिग्धों के खिलाफ 1740 लोगों ने शिकायत दी है.

यह भी पढ़ें: हांगकांग में लोकतंत्र और Human Rights विधेयक के समर्थन में आए डोनाल्ड ट्रंप, चीन ने जताया विरोध

गौरतलब है कि 15 नवम्बर 2015 को पेरिस के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भारी संख्या में हथियारों से लैस 10 बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • 2015 पेरिस हमलों में 20 अभियुक्तों पर चलाया जा सकता है केस.
  • फ्रांस (France) के अभियोजकों ने शुक्रवार को 20 संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील की.
  • 15 नवम्बर 2015 को पेरिस के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भारी संख्या में हथियारों से लैस 10 बंदूकधारियों ने हमला किया था.
Paris Attack World News pulwama terror attack Paris Attacks 2015 Terrorism
Advertisment
Advertisment
Advertisment