इराक के ताल अफार में 2,000 से अधिक आईएस आतंकवादी मारे हुए ढेर

इराकी बलों ने 2,000 से ज्यादा आईएस आतंकवादियों और 50 से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है।

इराकी बलों ने 2,000 से ज्यादा आईएस आतंकवादियों और 50 से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इराक के ताल अफार में 2,000 से अधिक आईएस आतंकवादी मारे हुए ढेर

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (प्रतिकात्मक चित्र)

मोसुल के पश्चिम में स्थित ताल अफार क्षेत्र को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त कराने के लिए चलाए गए अभियान में इराकी बलों ने 2,000 से ज्यादा आईएस आतंकवादियों और 50 से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ज्वाइंट ऑपरेंशस कमांड (जेओसी) के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल आमिर याराल्लाह ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, '20 से 31 अगस्त की अवधि के दौरान बमबारी में 50 आत्मघाती हमलावरों सहित 2,000 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 77 कार बमों, बम लगी 71 इमारतों और सड़कों के किनारे लगे 990 बमों को नष्ट किया गया।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर हो सकती है बात

यारल्लाह ने कहा कि इराकी सेना के 40,000 से अधिक बलों, संघीय पुलिस और इसके रैपिड रिस्पांस फोर्स के कमांडो, काउंटर-टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) बलों के साथ अर्धसैनिक हश्द शाबी बलों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान को इराकी और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के लड़कों विमानों का समर्थन भी मिला।

यारल्लाह ने यह भी कहा कि ताल अफार और उसके आस-पास के इलाकों महालबियाह और अयाधियाह को मुक्त कराने के लिए 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान इराकी बलों के 115 जवान शहीद हुए और 679 घायल हुए।

उन्होंने कहा, 'जो भी इस आंकड़े पर नजर डालेगा (इराकी बलों के हताहत होने की संख्या) तो उन्हें पता चलेगा कि ताल 'अफार क्षेत्र' में भयंकर युद्ध हुआ था।'

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अभियान से पहले और उसके दौरान ताल अफार और आसपास के इलाकों से करीब 40,758 लोगों को निकाला, जिसमें से 18,822 लोगों को 20 अगस्त से पहले और 21,936 लोगों को 12 दिनों के अभियान के दौरान निकाला गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : बालोइ, मानकोट, कृष्णा घाटी और पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

Source : IANS

Mosul Islamic State Iraq IS Terrorist Tal Afar
Advertisment