उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण साइट पंगी-री पर एक सुरंग के ढहने से 200 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। यहां पर हाल ही में उत्तर कोरिया ने छठवां और सबसे बड़ा अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
जापान के टीवी असाही की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में हुए हादसे में करीब 100 मजदूर वहां फंसे थे। लेकिन इसके बाद राहत और बचावकार्य के बीच ही सुरंग का एक और हिस्सा ढह गया। जिससे 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।
टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा परमाणु परीक्षण के ककारण ही हुआ है।
विशेषज्ञों के अनुसार अंडरग्राउंड परमाणु टेस्ट के कारण साइट के पहाड़ भी ढह सकते हैं। साथ ही चीन की सीमा के पास रेडिएशन लीक होने का भी खतरा है।
उत्तर कोरिया 2006 से अब तक छह परमाणु टेस्ट कर चुका है। 3 सितंबर को हुआ न्यूक्लियर टेस्ट सबसे बड़ा था। टेस्ट साइट के सैटेलाइट फोटो में साफ नज़र आ रहा है कि वहां पर भूस्खलन हुआ है।
और पढ़ें: मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मिला वर्ल्ड बैंक का बूस्टर
जापान के विश्लेषण के अनुसार उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को जिस हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया, वो 1945 में हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से आठ गुना ज्यादा शक्तिशाली था। इस टेस्ट के बाद यहां की जमीन ढीली और कमजोर हो गई थी।
धमाके के कारण वहां पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था और फिर कुछ देर बाद 4.1 तीव्रता का भी एक और भूकंप आया था।
हालांकि उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम से जुड़े हादसों को कभी स्वीकार नहीं करता है। दक्षिण कोरिया की मंत्री ली यूगीन ने बयान देकर कहा है, 'हमें इस रिपोर्ट की जानकारी मिली है, लेकिन हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।'
और पढ़ें: सेल्फी के चक्कर में घिरे CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने बोला हमला
Source : News Nation Bureau