पाकिस्तान में बेटी की शादी पर खर्च किए थे 200 करोड़ रुपये, अब हो रही है जांच

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआर की तरफ से शुक्रवार को उस व्यवसायी को अपनी आय के स्त्रोत पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है और साथ ही उसके अब तक चुकाए गए और न चुकाए गए करों पर भी गौर फरमाया जाएगा.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआर की तरफ से शुक्रवार को उस व्यवसायी को अपनी आय के स्त्रोत पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है और साथ ही उसके अब तक चुकाए गए और न चुकाए गए करों पर भी गौर फरमाया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
PAKISTAN WEDDING

PAKISTAN WEDDING ( Photo Credit : IANS )

पाकिस्तान (Pakistan) के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (Federal Board of Revenue-FBR) ने एक व्यवसायी पर अपनी शुरूआती जांच पूरी कर ली है, जिसने पंजाब प्रांत में आयोजित अपनी बेटी की शादी में कथित तौर पर दो सौ करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्चे थे. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआर की तरफ से शुक्रवार को उस व्यवसायी को अपनी आय के स्त्रोत पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है और साथ ही उसके अब तक चुकाए गए और न चुकाए गए करों पर भी गौर फरमाया जाएगा और अगर कर चोरी का मामला सामने आता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पिछले 9 महीने में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अभूतपूर्व उपाय किए: Trump

कारोबारी मास्टर टाइल्स के नाम पर करता है टाइल्स का व्यापार
स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मास्टर टाइल्स के नाम पर यह शख्स टाइल्स का व्यापार करता है, जिसने लाहौर में बसे एक शानदार कंट्री क्लब में 1.5 करोड़ रुपये खर्चे हैं. शादी की तमाम रस्मों के लिए शख्स ने इसे 120 दिनों के लिए बुक किया था. रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा, शादी की तैयारियों के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट को दो करोड़ रुपये दिए गए थे. साज-सजावट और फूलों में भी इतने ही पैसे लगाए गए थे. आतिशबाजियों में एक करोड़ और फोटोग्राफी में 95 लाख रुपये का बजट बना था.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का नंबर-2 सरगना, लादेन की बहू भी ढेर

रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई कि देश के एक लोकप्रिय गायक को 1.5 करोड़ पाक रुपये का भुगतान कर समारोह में गाने के लिए बुलाया गया था, बाकी के खर्चे आभूषणों, खाने-पीने, तोहफों, परिधानों और अन्य चीजों पर किए गए.

pakistan imran-khan पाकिस्तान pakistan government PAK की बड़ी साजिश पाकिस्तान सरकार Federal Board of Revenue FBR Central Board of Revenue Pakistani Rupees फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू
      
Advertisment