ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका

यह ट्रक पूर्वी लंदन के ग्रेज में एक औद्योगिक पार्क में मिला था.

author-image
Ravindra Singh
New Update
ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका

ब्रिटेन में एक कंटेनर में पाए गए थे 39 शव( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

वियतनाम के कुछ परिवारों और सामुदायिक आयोजकों ने शनिवार को आशंका जतायी कि ब्रिटेन में इस सप्ताह एक ट्रक में मिले 39 लोगों में से 20 वियतनामी नागरिक हो सकते हैं. वहीं ट्रक के कथित मालिकों में से एक ने इस घटना में संलिप्तता से इनकार किया है. ब्रिटिश पुलिस ने शुरू में बताया था कि ट्रक में जिन 31 पुरूषों और आठ महिलाओं के शव मिले हैं, समझा जाता है कि वे सभी चीनी नागरिक हैं. यह ट्रक पूर्वी लंदन के ग्रेज में एक औद्योगिक पार्क में मिला था.

Advertisment

इस हादसे से समूचा ब्रिटेन सदमे में है और इससे यह बात सामने आयी है कि सही कागजात के बिना यूरोप पहुंचने के लिए लोग कैसे खतरनाक मार्ग अपनाते हैं. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई वियतनामी परिवारों को यह डर सता रहा है कि कहीं पीड़ितों में उनके रिश्तेदार तो नहीं हैं जिनके पास हो सकता है फर्जी चीनी पासपोर्ट हो. ब्रिटेन स्थित सामुदायिक समूह ‘वियतहोम’ ने कहा कि उसे वियतनाम से ‘ऐसे करीब 20 लोगों की तस्वीरें मिली हैं जिनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. इन सभी की उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच है’. वियतनाम ब्रिटेन में बेहतर जीवन की तलाश में मानव तस्करी का मशहूर स्रोत है.

यह भी पढ़ें-लंदन के एसेक्स में लॉरी कंटेनर से 39 शव बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

अंगुएन दिन्ह गिया नामक व्यक्ति ने शनिवार को बताया कि उसे दो सप्ताह पहले बेटे ने फोन कर बताया था कि उसकी ब्रिटेन जाने की योजना है जहां उसे किसी सैलून में काम मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि उनका 20 साल का बेटा अंगुएन दिन्ह लुओंग फ्रांस में रह रहा था. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में यात्रा पर 11,000 पाउंड (14,000 डॉलर) का खर्च आयेगा. हालांकि गिया को कुछ दिन पहले एक वियतनामी व्यक्ति का फोन आया था जिसने कहा था, ‘कृपया धीरज बनाये रखें क्योंकि कुछ अनहोनी हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मेरा बेटा भी उसी ट्रक में था जिसमें सभी लोग मृत पाये गये थे.’

यह भी पढ़ें-शिवसेना की शर्त पर बोले फड़णवीस बीजेपी के नेतृत्व में बनेगी 5 साल की सरकार

26 वर्षीय वियतनामी महिला फाम थी त्रा माई के भी मृतकों में शामिल होने का अंदेशा है क्योंकि शवों के मिलने से पहले उनके परिवार को भी एक संदेश मिला था. संदेश की पुष्टि उसके भाई फाम मान्ह कुओंग ने भी की जिसमें लिखा था, ‘मॉम मुझे माफ करना. विदेश जाने की मेरी यात्रा सफल नहीं हो पायी. मॉम मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं! मैं मर रही हूं क्योंकि मैं सांस नहीं ले पा रही हूं.’ कुछ देर बाद उसे भी बहन का संदेश आया जिसमें लिखा था : ‘कृपया मां का कर्ज चुकाने के लिये कड़ी मेहनत की कोशिश करना.’ यह संदेश वियतनाम के समयानुसार बुधवार दोपहर सवा 12 बजे आया था. परिवार ने वियतनामी अधिकारियों से लापता महिला को तलाशने का अनुरोध किया है. ट्रक का ड्राइवर 25 वर्षीय व्यक्ति नॉर्दर्न आयरलैंड से था जिसे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-'पाकिस्तानी उच्चायोग ने हुर्रियत नेताओं के लिए समारोह आयोजित किया'

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार शुक्रवार को एक दंपति को उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के वारिंगटन में गिरफ्तार किया गया. इसमें एक महिला भी शामिल थी जो कथित तौर पर ट्रक मालिकों में से एक थी. हालांकि दंपति ने इसमें संलिप्तता से इनकार किया है और कहा कि ट्रक एक साल से अधिक समय पहले उन्होंने आयरलैंड की किसी कंपनी को बेच दिया था. 
‘द टाइम्स’ ने इनमें से एक आरोपी के हवाले से लिखा, ‘हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.’ चौथा संदिग्ध नॉर्दर्न आयरलैंड का 48 वर्षीय एक व्यक्ति है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम शुरू किया जिससे यह पता चलेगा कि पीड़ितों की मौत कैसे हुई. उनकी पहचान सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. वियतनाम की राजधानी हनोई में विदेश मंत्रालय से एक बयान के अनुसार, लंदन स्थित वियतनामी दूतावास ‘पीड़ितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिये प्रक्रिया तेज’ कर रहा है.

  

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

UK 39 Dead body 20 Dead Bodies suspected Vietnamese 39 Dead Body recovered Container
      
Advertisment