चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus)के रविवार को 16 नए 'आयातित' मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए. चीनी मुख्यभूमि में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है. सभी 10 लोगों की मौत वुहान (Wuhan) में हुई है. देश में संक्रमण के घरेलू मामलों में कमी आ रही है, लेकिन विदेशों से संक्रमित लोगों के देश में आने की संख्या बढ़ रही है. बाहर से आए लोगों के संक्रमण के पिछले सप्ताह में रविवार को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ेंः करतारपुर साहिब पर कोरोना का असर, 16 मार्च से अगले आदेश तक बंद
बीजिंग और शंघाई में आयातित संक्रमण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदेशों से संक्रमित लोगों के आने के मामले बीजिंग और शंघाई समेत शहरों और पांच प्रांतों में सामने आए हैं. चीन में दर्ज किए गए चारों घरेलू नए मामले वुहान में सामने आए हैं. चीन में कोरोना वायरस के अब तक 111 आयातित मामले सामने आ चुके हैं. देश में हुबेई से बाहर के क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कोई नया घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 80,000 मामले सामने आए हैं. इस बीच, सिंगापुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है. इन 12 में से नौ मरीज विदेशों में घूमने के दौरान संक्रमित हुए थे.
यह भी पढ़ेंः आधी रात कमलनाथ को राज्यपाल का निर्देश, कल साबित करें बहुमत
विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के डेढ़ लाख मामले
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई. आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली. इटली में शनिवार को संक्रमण के 3,497 नए मामले दर्ज किये गये, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं. पिछले साल दिसंबर से इटली में अब तक कुल 21,157 मामलों की पुष्टि हुई है और 1,441 मौतें दर्ज की गई हैं. चीन के बाद इटली इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
HIGHLIGHTS
- रविवार को 16 नए 'आयातित' मामले और चार नए घरेलू मामले.
- और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है.
- दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के डेढ़ लाख मामले.