/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/04/worker-died-in-steel-factory-from-electric-shock-69.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
पाकिस्तान के थारपारकर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई. डान न्यूज की खबर के मुताबिक थार जिले के कई इलाकों- मीठी, इस्लामकोट कस्बे के निकट छाछी और डिप्लो कस्बे के राम सिंह सोधो गांव में- बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरने के भी मामले सामने आए.
अखबार ने कहा कि बुधवार को हुई बारिश में जहां तीन लोगों की मौत हुई वहीं गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने के बाद आग लगने की घटनाओं में सैकड़ों पशुधन का नुकसान हुआ. अखबार ने कहा कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल हुए जिन्हें मीठी, इस्लामकोट कस्बे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है और कराची से प्रभावित लोगों के लिये तंबू व कंबल भेजे गए हैं. भाषा प्रशांत उमा उमा
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us