चीन-फ्रांस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान तंत्र की सातवीं बैठक पेरिस में आयोजित
बर्मिंघम टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत की बढ़त- 357 रन
शांति का रास्ता पैरों के नीचे हैः वांग यी
चीन ने मानवाधिकार परिषद में बाधा-मुक्त निर्माण को बढ़ावा देने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर संयुक्त वक्तव्य दिया
भारत में बैन होनी चाहिए एंटी-एजिंग दवाएं? विशेषज्ञों ने जताई चिंता
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में बैकफूट पर इंग्लैंड, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, शुममन गिल-ऋषभ पंत मचा रहे हैं धमाल
निर्देशक से अभिनेता बनेंगे 'टूरिस्ट फैमिली' फेम अभिशन जीविंथ
समग्र अफगान जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण कूटनीति जारी रखेगा चीन : चीनी विदेश मंत्रालय
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट

शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की म्यांमार में नाव डूबी, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

म्यांमार नदी में दो नावों के टकराने से 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को हुआ।

म्यांमार नदी में दो नावों के टकराने से 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को हुआ।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की म्यांमार में नाव डूबी, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

म्यांमार में दो नावों की टक्कर के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन

म्यांमार नदी में दो नावों के टकराने से 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को हुआ। पुलिस ने बताया कि नाव में सवार अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

Advertisment

म्यांमार नदी में पथेन के पास देर शाम करीब 8 बजे हुई नावों के बीच टक्कर में 20 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दुर्घटना की वजह शुरुआती रिपोर्ट्स में लाइटहाउस में गड़बड़ी बताया जा रहा है। जब यह भीषण हादसा हुआ उस वक्त नाव में 60 लोग सवार थे।

पथेन पुलिस को जब इस हादसे की सूचना मिली तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नाव में सवार 40 लोगों को बचा लिया गया। पुलिस की माने तो इस हादसे में मृत लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

और पढ़ें: स्वीडन में भारतीय दूतावास के पास हमला, 3 की मौत,कोई भी भारतीय हताहत नहीं

शादी में शामिल होने जा रहे थे लोग

पुलिस ने बताया कि नाव में सवार लोग ज्यादातर एक ही गांव के थे। ज्यादातर लोग आपस में रिश्तेदार थे। ये सभी पथेन में एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिन ने यह भी बताया कि ज्यादातर मृतकों में महिलाएं शामिल थी। पुलिस अन्य लोगों की तलाश में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

और पढ़ें: सीरियाई नागरिकों ने अमेरिकी कार्रवाई पर राष्ट्रपति ट्रंप का दिया धन्यवाद

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Myanmar rescue operations wedding boat crashed boat crash 20 killed in Myanmar Myanmar boat crash
      
Advertisment