नेपाल में चॉपर से टकराया विमान, हादसे में तीन लोगों की मौत, 5 जख्मी

यह विमान लुक्ला एयरपोर्ट से राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान यह चॉपर से जा टकराया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नेपाल में चॉपर से टकराया विमान, हादसे में तीन लोगों की मौत, 5 जख्मी

नेपाल में चॉपर से टकराया विमान

नेपाल में तेनजिंग हिलेरी लुक्ला हवाई अड्डे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि तेनजिंग हिलेरी लुक्ला हवाई अड्डे पर एक विमान खड़े हुए चॉपर से जा टकराया. यह घटना उस वक्त हुई जब विमान रनवे से टेकऑफ कर रहा था. यह विमान लुक्ला एयरपोर्ट से राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान यह चॉपर से जा टकराया.

nepal plane nepal airport Nepal Plane Crash nepal nepal accident nepal plane accident Tenzing Hillary Lukla airport Lukla airport
      
Advertisment