नेपाल में तेनजिंग हिलेरी लुक्ला हवाई अड्डे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
बताया जा रहा है कि तेनजिंग हिलेरी लुक्ला हवाई अड्डे पर एक विमान खड़े हुए चॉपर से जा टकराया. यह घटना उस वक्त हुई जब विमान रनवे से टेकऑफ कर रहा था. यह विमान लुक्ला एयरपोर्ट से राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान यह चॉपर से जा टकराया.