/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/11/firing-at-american-night-club-36.jpg)
अमेरिका के टैबू नाइट क्लब में गोलीबारी, 2 की मौत, 10 घायल( Photo Credit : CNN)
अमेरिका में लोवा प्रांत के सीडर रैपिड्स स्थित एक नाइट क्लब में रविवार देर रात गोलीबारी की घटना घटी. गोलीबारी की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, घटना देर रात (भारतीय समय के मुताबिक) 1:30 बजे टैबू नाइट क्लब में घटी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवान आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच.
अमेरिका के टैबू नाइट क्लब में गोलीबारी, 2 की मौत, 10 घायल( Photo Credit : CNN)