अमेरिका के टैबू नाइट क्लब में गोलीबारी, 2 की मौत, 10 घायल

अमेरिका में लोवा प्रांत के सीडर रैपिड्स स्थित एक नाइट क्लब में रविवार देर रात गोलीबारी की घटना घटी. गोलीबारी की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, घटना देर रात (भारतीय समय के मुताबिक) 1:30 बजे टैबू नाइट क्लब में घटी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवान आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Firing at American night club

अमेरिका के टैबू नाइट क्लब में गोलीबारी, 2 की मौत, 10 घायल( Photo Credit : CNN)

अमेरिका में लोवा प्रांत के सीडर रैपिड्स स्थित एक नाइट क्लब में रविवार देर रात गोलीबारी की घटना घटी. गोलीबारी की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, घटना देर रात (भारतीय समय के मुताबिक) 1:30 बजे टैबू नाइट क्लब में घटी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवान आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच. हालांकि, इस मामले अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अभी तक पीड़ितों के नाम या घायलों की स्थिति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि गोलीबारी की इस घटना में कितने संदिग्ध शामिल थे. पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि गोलीबारी का कारण क्या था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Pakistan Political Crisis: 2021 में ही शुरू हो गई थी इमरान खान को बाहर करने की कवायद, जानिए कब क्या हुआ

क्लब के मालिक, मोड विलियम्स ने सीडर रैपिड्स गजट को बताया कि उन्हें गोलीबारी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. वहीं, मेयर टिफनी ओ डॉनेल ने इस घटना की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है.

Source : News Nation Bureau

gay club shooting nightclub attack in usa orlando nightclub in america targeted attack orlando night club shooting Cedar Rapids attack women neelde spiking in night club
      
Advertisment