यूक्रेन के निकोपोल, निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट में शनिवार को रूसी मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि रूसी क्रूज मिसाइलों ने एक अंतरिक्ष रॉकेट संयंत्र और उसके बगल में एक सड़क पर हमला किया।
उक्रेन्स्का प्रावदा ने उनके हवाले से कहा, अभी-अभी निकोपोल में बचावकर्मियों ने एक घर के मलबे से दो पीड़ितों के शव निकाले हैं।
उन्होंने कहा, एक घायल महिला अब अस्पताल में है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को औसत बताया है।
ओब्लास्ट सैन्य प्रशासन के प्रमुख के अनुसार, रूसी सेना ने निकोपोल को मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से मारा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS