पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश होने की कोशिश कर रहे 2 भारतीय गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अगस्त में भी दावा किया था कि उन्होंने डेरा गाजी खान से एक ‘भारतीय जासूस’ को गिरफ्तार किया है

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अगस्त में भी दावा किया था कि उन्होंने डेरा गाजी खान से एक ‘भारतीय जासूस’ को गिरफ्तार किया है

author-image
Sushil Kumar
New Update
भोपाल में सहकारी बैंक को 111 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के लिए 3 गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शांत वैनधम और वरी लाल को 14 नवम्बर को यजमन पुलिस के एक गश्ती दल ने तब गिरफ्तार किया था, जब वह बहावलपुर जिले में चोलिस्तान क्षेत्र से अवैध तरीके से पाकिस्तान में दाखिल हो रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि वैनधम आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद और लाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है. एफआईए अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अगस्त में भी दावा किया था कि उन्होंने डेरा गाजी खान से एक ‘भारतीय जासूस’ को गिरफ्तार किया है. 

Source : Bhasha

INDIA pakistan Arrest Illegal Entry
Advertisment