अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 भारतीय छात्रों की मौत

अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जूडी स्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वो कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज

अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जूडी स्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वो कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर,  2 भारतीय छात्रों की मौत

Accident( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जूडी स्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वो कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे. विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारत में इनके अंतिम संस्कार का बंदोबस्त करने के लिए 42,000 डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: खाकी वर्दी के 'डर' से भागे 3 नाबालिगों का हुआ एक्सीडेंट, मौक पर ही मौत, लोगों में गुस्सा

स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि स्टेनली और गोपीसेट्टी की 28 नवंबर की रात को हिट एंड रन मामले में मौत हो गई. मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने रविवार को बताया कि इस हादसे में शामिल ट्रक के मालिक डेविड टोरेस (26) ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

पुलिस ने बताया, 'टोरेस ने सवालों के जवाब नहीं दिए. अधिकारियों ने डीएनए नमूने लिए हैं. जांच चल रही है.' पुलिस के अनुसार, टोरेस के ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भारतीय छात्र सवार थे. 

Students Accident World News Road Accident US Indian Students
      
Advertisment