अमेरिका के फ्लोरिडा के एक योगा स्टूडियो में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. समाचार एजेंस एफे के मुताबिक, पुलिस प्रमुख माइकल डिलियो का कहना है कि मृतकों में हमलावर भी है, जिसने इस हमले को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार दी. यह घटना शुक्रवार को शाम 5.30 बजे हुई. डिलियो ने मीडिया को बताया कि पांच घायलों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
उन्होंने कहा, 'फिलहाल सभी चीजें इस ओर इशारा कर रही है कि इस घटना में सिर्फ एक ही शख्स का हाथ था.'
पुलिस प्रमुख का कहना है कि अभी हमलावर के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है.
Source : IANS