New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/22/18-blast.jpg)
बम ब्लास्ट (फाइल)
इराक में मंगलवार को एक भीड़ वाले बाजार में एक कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
Advertisment
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह बम विस्फोट उत्तरी इराक के तुज खुरमतु में किराना बाजार के पास शाम लगभग चार बजे हुआ। घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है।
इराकी सरकारी बलों ने अक्टूबर में सैन्य आक्रमण से तुज खुरमतु को कुर्दिश जवानों से अपने नियंत्रण में ले लिया था।
और पढ़ें: पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान
और पढ़ें: चिंदबरम ने मूडीज़ रेटिंग सुधार को बताया यूपीए के कामों का नतीजा
Source : IANS