इराक : बाजार में कार बम से किया अटैक, विस्फोट में 19 की मौत

इराक में मंगलवार को एक भीड़ वाले बाजार में एक कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
इराक : बाजार में कार बम से किया अटैक, विस्फोट में 19 की मौत

बम ब्लास्ट (फाइल)

इराक में मंगलवार को एक भीड़ वाले बाजार में एक कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह बम विस्फोट उत्तरी इराक के तुज खुरमतु में किराना बाजार के पास शाम लगभग चार बजे हुआ। घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है।

इराकी सरकारी बलों ने अक्टूबर में सैन्य आक्रमण से तुज खुरमतु को कुर्दिश जवानों से अपने नियंत्रण में ले लिया था।

और पढ़ें: पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान

और पढ़ें: चिंदबरम ने मूडीज़ रेटिंग सुधार को बताया यूपीए के कामों का नतीजा

Source : IANS

Blasts Car Bomb Iraq 19 people kills
      
Advertisment