चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, 19 की मौत

चीन के सिचुआन प्रांत में एक औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, 19 की मौत

चीन के सिचुआन प्रांत में एक औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। प्रांतीय कार्यसुरक्षा प्रशासन के मुताबिक, यह विस्फोट गुरुवार को शाम लगभग 6.30 बजे जियांगान काउंटी के एक औद्योगिक पार्क में हेंगडा कंपनी के रासायनिक संयंत्र में हुआ।

Advertisment

काउंटी प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की जांच चल रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

blast china Industrial Park
      
Advertisment