शनिवार को म्यांमार में सेना और कट्टरपंथियों के बीतहुए संघर्ष में 19 लोगों की मौत हे गई है। ये घटना उत्तरी शान प्रांत में हुई है, जहां सीमा पर संघर्ष लगातार जारी है।
मिलिटरी के एक स्रोत ने कहा, '19 लोग इस लड़ाई में मारे गए हैं।'
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तरी म्यांमार में चीन की सीमा से सटे इलाके में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय रोहिंग्या मसले पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो देश के पश्चिमी हिस्से में है।
म्यांमार की सेना पर आरोप है कि वो राखाइन में अल्पसंख्यक समुदाय के रोहिंग्या मुस्लिमों का सफाया कर रही है।
शनिवार को हुई घटना में सेना और तांग लिबरेशन आर्मी के बीच झड़प हुई। तांग लिबरेशन आर्मी म्यांमार के विद्रोही गुटों में से एक है जो उत्तरी क्षेत्र में स्वायत्तता की मांग कर रहा है।
और पढ़ें: नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी
Source : News Nation Bureau