ज़िंदगी ने बदली करवट, चाय बेचने वाला बना मॉडल

ज़िंदगी में संघर्ष करते-करते कब आपकी किस्मत बदल जाए और आप एक सुपरस्टार बन जाए कौन जानता है। ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के 18 साल अरशद खान के साथ जिनकी खींची गई एक तस्वीर ने उन्हें अचानक से एक अलग पहचान दे दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ज़िंदगी ने बदली करवट, चाय बेचने वाला बना मॉडल

ज़िंदगी में संघर्ष करते-करते कब आपकी किस्मत बदल जाए और आप एक सुपरस्टार बन जाए कौन जानता है। ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के 18 साल के अरशद खान के साथ जिनकी एक तस्वीर ने उन्हें एक अलग पहचान दे दी।

Advertisment

अरशद चाय बेचने का काम करते थे। इस दौरान एक फोटोग्राफर जिया अली ने क्लिक कर के सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसके बाद 18 साल के नीली आंखों वाले इस लड़के का फोटोग्राफ वायरल हुआ तो वो इंटरनेट पर छा गया। फिर पूरे दिन #chaiwala ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। 

इसके बाद अरशद खान को फैशन में काम करने के ऑफर मिलने लगे। अरशद रिटेल साइट fitin.pk के साथ मॉडल के रूप में काम भी करने लगे हैं। 

अरशद कोहाट के के रहने वाले हैं और वह पिछले तीन महीने से रविवार बाजार में चाय बेच रहे थे। अरशद कभी स्कूल नहीं गए। उन्हें यह तक नहीं मालूम था कि उसकी तस्वीर कब ली गई।

Source : News Nation Bureau

Blue-eyed Model In Pakistan Pakistani Chaiwala Jiah Ali Chaiwala In Pakistan arshad khan
      
Advertisment