Advertisment

18 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा किया

अमेरिका के 18 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर देश के ऑटो बेड़े के लिए ग्रीन हाउस गैस के प्रसार नियमों पर पुनर्विचार करने के लिए मुकदमा दायर किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
18 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा किया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (IANS)

Advertisment

अमेरिका के 18 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर देश के ऑटो बेड़े के लिए ग्रीन हाउस गैस के प्रसार नियमों पर पुनर्विचार करने के लिए मुकदमा दायर किया है।

राज्यों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रयासों में से एक पर कानूनी लड़ाई शुरू की है।

अप्रैल में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के प्रशासक स्कॉट प्रुइट ने कहा था कि वह ओबामा-युग के नियमों की फिर से समीक्षा करेंगे, जिसका उद्देश्य 2025 तक 50 मील प्रति गैलन दक्षता आवश्यकताओं को बढ़ाना है।

प्रुइट की एजेंसी ने कहा कि यह मानक 'पुरानी जानकारी पर आधारित' है और नया आंकड़ा बताता है कि 'मौजूदा मानक बहुत कठोर हो सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : ख्वाजा आसिफ ने अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

वहीं, मुकदमे में राज्यों का तर्क है कि ईपीए ने ग्रीनहाउस गैस नियमों में 'मनमाने ढंग से बदलाव किया है। 

कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन (डी) ने मंगलवार को अमेरिकी अपीली अदालत में दायर की गई याचिका में कहा, 'राज्यों का यह समूह गैस को बढ़ावा देने और विषाक्त वायु प्रदूषण को रोकने के लिए राष्ट्र के स्वच्छ कार मानकों की रक्षा करेगा।'

अमेरिका में कारों और हल्के ट्रकों से संबंधित जलवायु नीति पर बड़े टकराव के बीच ये मुकदमे किए गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जो ओबामा प्रशासन में तय किए गए मानकों में बदलाव कर 2021 तक संघीय मानकों को तय कर देगा। 

और पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर शांति की पहल, दोनों देशों की सेना ने की बॉर्डर पर्सनल मीटिंग

Source : IANS

Energy policy of the United States Climate change policy in the United States Presidency of Barack Obama hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment