Advertisment

सीरिया: राजधानी दमिश्क में कार विस्फोट से 18 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए एक कार विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सीरिया: राजधानी दमिश्क में कार विस्फोट से 18 की मौत

सीरिया में कार विस्फोट

Advertisment

सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए एक कार विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं घायलों की संख्या 15 से ज्यादा बताई जा रही है। इस हमले में मरने वाले लोगों में नागरिकों के अलावा सरकार समर्थित सुरक्षा बल भी शामिल हैं। इस हमले से इलाके में भी भारी नुकसान हुआ है।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, यह धमाका दमिश्क में तहरीर चौक के पास उस समय हुआ, जब पुलिस इन तीनों संदिग्ध कारों का पीछा कर रही थी। दमिश्क पुलिस ने दो कारों को रोक कर उनका बम निष्क्रिया कर दिया। लेकिव तीसरी कार बच कर निकल गई।

हालांकि सुरक्षा बलों के तीसरी को कार को घेर लेने पर उसने आत्मघाती बम धमाके को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक ये बम विस्फोट रमजान के बाद काम शुरु होने के पहले दिन को ध्यान में रखते हुए भीड़ भरी जगहों में रखने की योजना से किया गया था।

इसे भी पढ़ें: IS ने किया तालिबान के 10 आतंकियों का सिर कलम

फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। हाल ही में अलेप्पो में विद्रोहियों के एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर रॉकेट से किए गए हमले में चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता से भिड़ने वाली लेडी पुलिस ऑफिसर का तबादला

HIGHLIGHTS

  • सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक कार विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई
  • मरने वाले लोगों में नागरिकों के अलावा सरकार समर्थित सुरक्षा बल भी शामिल 

Source : News Nation Bureau

attack in Syria
Advertisment
Advertisment
Advertisment