यमन की जेल से अलकायदा के 18 कैदी भागे

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जेल के भीतर शनिवार को हुई बगावत के बाद कैदी जेल से भागने में कामयाब रहे।

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जेल के भीतर शनिवार को हुई बगावत के बाद कैदी जेल से भागने में कामयाब रहे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
यमन की जेल से अलकायदा के 18 कैदी भागे

अलकायदा के 18 कैदी भागे

यमन स्थित जेल से अलकायदा के 18 कैदी भागने में कायमाब रहे। अल-बायदा प्रांत स्थित इस जेल पर शिया हौती विद्रोहियों का नियंत्रण हैं। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जेल के भीतर शनिवार को हुई बगावत के बाद कैदी जेल से भागने में कामयाब रहे।

Advertisment

सूत्रों ने बताया, 'जेल के आसपास के सुरक्षाकर्मी बगावत पर उतर आए कैदियों को रोकने में नाकामयाब रहे। इस दौरान सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।'

सूत्रों ने बताया, 'यहां तक कि अलकायदा के कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए और भाग खड़े हुए।'

Source : IANS

Military history by country military islam Yemeni Crisis Yemen Houthis Al Qaeda
Advertisment