Advertisment

तुर्की: पीकेके के 1700 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवादी संगठनों से संपर्क रखने के शक में गिरफ्तारी

तुर्की: पीकेके के 1700 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवादी संगठनों से संपर्क रखने के शक में हुई गिरफ्तारी

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
तुर्की: पीकेके के 1700 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवादी संगठनों से संपर्क रखने के शक में गिरफ्तारी

फाइल फोटो

Advertisment

तुर्की में पिछले आठ दिनों में आतंकवादी संगठन से संबंध रखने के शक में अब तक करीब 1700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक तुर्की पुलिस के विशेष दलों ने देश में आतंकवादी संगठन माने जाने वाले प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्क्स पार्टी यानि पीकेके के 508 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

प्रशासन को इनके संबंध तुर्की के निर्वासित धर्मगुरु फतुल्लाह गुलेन, कुर्दिश लड़ाकों या आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से हो सकते हैं। गिरफ्तार लोगों में से 78 को रिमांड पर लिया गया है। तुर्की मंत्रालय के मुताबिक, पीकेके के खिलाफ 200 से अधिक छापेमारी की गई थी जिसमें पुलिस एजेंट ने चार लोगों को मार गिराया।

पुलिस ने 60 किलोग्राम विस्फोटक, 12 हथगोले और 36 हथियार भी जब्त किए हैं

Source : IANS

Turkey suspects under arrest in turkey
Advertisment
Advertisment
Advertisment