यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले में 17 की मौत, 20 घायल

सुरक्षा नाके के पास सऊदी अरब के नेतृत्व मं गठबंधन सेना द्वारा दो बसों पर किए गए हवाई हमलों में इनकी मौत हो गई.

सुरक्षा नाके के पास सऊदी अरब के नेतृत्व मं गठबंधन सेना द्वारा दो बसों पर किए गए हवाई हमलों में इनकी मौत हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले में 17 की मौत, 20 घायल

यमन: सऊदी अरब के हवाई हमले में 17 की मौत (सांकेतिक चित्र)

यमन के युद्धग्रस्त तटीय शहर हुदयदाह से भागे 17 यात्री शनिवार को हवाई हमलों में मारे गए. सुरक्षा नाके के पास सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा दो बसों पर किए गए हवाई हमलों में इनकी मौत हो गई. ये हवाई हमले मसबराह में बसों पर किए गए. एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, 'मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

हौती नियंत्रित समाचार एजेंसी सबा ने इन हवाई हमलों की जानकारी दी लेकिन सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Source : IANS

Saudi Arabia Yemen airstrike airstrike in Yemen
      
Advertisment