पाकिस्तान के कराची में एक ट्रेन हादसे में 17 लोगों की जान चली गई जबकि 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। कराची के गद्दाफी टाउन में सुबह करीब 7 बजकर 18 मिनट पर ये भीषण हादसा हुआ।
गद्दाफी टाउन इलाके के जुमागोट रेलवे स्टेशन पर जकारिया एक्सप्रेस की भिड़ंत फरीद एक्सप्रेस ट्रेन से हो गई जिसमें फरीद एक्सप्रेस की दो बोगी और जकारिया एक्सप्रेस की एक बोगी बुती तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की शुरुआती जांच में पाकिस्तान टीवी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जकारिया एक्सप्रेस के ड्राइवर का सिग्नल पर ध्यान नहीं देना बताया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त बोगियों से 17 शवों को निकाला जा चुका है और करीब 50 से ज्यादा लोगों का इलाज जिन्ना अस्पताल में चल रहा है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हादसे पर शोक जताया है। बीते सितंबर में भी पाकिस्तान के कराची में रेल हादसा हुआ था जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Source : News Nation Bureau