वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश के आरोप में 17 गिरफ्तार

वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अप्रैल को तख्तापलट के प्रयास के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वेनेजुएला के महाभियोजक तारेक विलियम साब ने मंगलवार को कहा कि असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 34 लोगों की जांच हो रही है.

वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अप्रैल को तख्तापलट के प्रयास के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वेनेजुएला के महाभियोजक तारेक विलियम साब ने मंगलवार को कहा कि असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 34 लोगों की जांच हो रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश के आरोप में 17 गिरफ्तार

(फोटो-IANS)

वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अप्रैल को तख्तापलट के प्रयास के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वेनेजुएला के महाभियोजक तारेक विलियम साब ने मंगलवार को कहा कि असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 34 लोगों की जांच हो रही है. साब ने यह बात मंगलवार को जनवरी से मई तक की सार्वजनिक मंत्रालय की कार्रवाई समीक्षा को प्रस्तुत करते हुई कही.

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मंत्रालय के 'लोकतांत्रिक स्थिरता व शांति बनाए रखने में प्रमुख भूमिका की सराहना' की. साब ने पहले कहा था कि तख्तापलट विपक्षी नेताओं लियोपोल्डो लोपेज और जुआन गुएदो द्वारा किया गया था जबकि विश्वासघाती सैनिकों द्वारा समर्थित था.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिला किम जोंग-उन का 'गर्मजोशी भरा' पत्र

साब ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अगस्त 2018 में असफल हत्या के प्रयास के मामले में 38 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं और उनमें से 31 को जेल में डाल दिया गया है.

Source : IANS

World News venezuela Prosecutor General Tarek William Saab Tarek William Saab world news updates
      
Advertisment